विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

पापा की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर सकता : अभिषेक बच्चन

पापा की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर सकता : अभिषेक बच्चन
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह कभी अपने पिता अमिताभ बच्चन जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकते हैं।

अभिषेक ने एक साक्षात्कार में कहा, व्यक्ति को अपनी सीमाओं में रहना चाहिए। मुझे लगता है कि व्यक्ति को मंगल पर पहुंचने का लक्ष्य रखना चाहिए, लेकिन सूर्य पर पहुंचने की बात भूल जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा होने वाला नहीं है। उनके साथ भी वैसा ही है। मैं उनके जैसा बनने की इच्छा नहीं रखता, क्योंकि ऐसा नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा, यदि फिल्म अच्छी नहीं है और आपके पास अमिताभ बच्चन जैसा कलाकार हो तो भी आपकी फिल्म अच्छा काम नहीं करेगी। यदि फिल्म और कहानी अच्छी नहीं है तो आपकी फिल्म को कोई बचा नहीं सकता। इसलिए सही फिल्म का चयन बहुत महत्वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, धूम-3, Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, Dhoom 3