विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

अपने बच्चों के साथ थैंक्सगिविंग डे नहीं मना पाएंगे ब्रैड पिट, एंजलीना ने नहीं किया इनवाइट

अपने बच्चों के साथ थैंक्सगिविंग डे नहीं मना पाएंगे ब्रैड पिट, एंजलीना ने नहीं किया इनवाइट
थैंक्सगिविंग के समारोह में एंजलीना ने ब्रैड पिट को आमंत्रित नहीं किया है.
लॉस एंजिलस: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट बच्चों और एंजेलिना जोली के साथ थैंक्सगिविंग डे नहीं मनाएंगे. वेबसाइट 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' के मुताबिक, पिट (52) जोली से अलगाव के बाद अभिनेत्री और छह बच्चों मैडॉक्स (15), पैक्स (12), जाहरा (11), शिलोह (10) और आठ वर्षीय जुड़वा बच्चों नॉक्स व विवियन के साथ थैक्स गिविंग डे पर मौजूद नहीं होंगे.

एक सूत्र ने कहा, "एंजेलिना ने ब्रैड पिट को थैंक्सगिविंग डे बच्चों के साथ मनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है." गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि पूरा परिवार एक साथ थैंक्सगिविंग डे साथ मनाएगा. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पिट और उनके बेटे मैडॉक्स के बीच हुए कथित विवाद में जांच पूरी हो जाने के बाद उन्हें एफबीआई की तरफ से अभिनेता को आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

फिल्म 'एलाइड' के अभिनेता पर सितंबर में फ्रांस से अमेरिका लौटते समय विमान में मैडॉक्स के साथ विवाद होने और हाथापाई करने का आरोप लगा था. माना जाता है कि इस घटना के कारण ही जोली (41) ने पिट से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल कर दी. पिछले हफ्ते एक अंदरूनी सूत्र ने बताया था कि फिल्म 'मलेफिसंट' की अभिनेत्री से अलगाव होने के बाद अभिनेता सिर्फ तीन बार अपने बच्चों से मिले हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रैड पिट, एंजलीना जोली, ब्रैंजलीना, ब्रैड पिट का तलाक, ब्रैड और एंजेलीना का परिवार, Brad Pitt, Brad Pitt Abuse, Branjelina, Angeline Jolie, Brad Pitt Angelina Jolie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com