यह ख़बर 15 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बाघों को बचाने के लिए आगे आए बॉलीवुड : बिग बी

खास बातें

  • बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म समुदाय से अपील की कि वे देश में बाघों की कम होती संख्या को बचाने के लिए आगे आएं।
रणथंभौर:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म समुदाय से अपील की कि वे देश में बाघों की कम होती संख्या को बचाने के लिए आगे आएं।

‘सेव ऑवर टाइगर्स’ अभियान से जुड़े 69 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्मी सितारों में यह क्षमता है कि वे लोगों का ध्यान खींच सकते हैं और उन्हें इसका अच्छा इस्तेमाल करना चाहिए।

बिग बी ने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि और ज्यादा सितारें सामने आएंगे और बाघों की मदद करेंगे। यह केवल एक सामाजिक मुद्दा नहीं है, यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि जिस व्यक्ति को लोग प्यार करते हैं और वह जो कुछ कहता है, लोग उसे सुनते हैं तो उसे इसका इस्तेमाल अच्छे कार्य के लिए करना चाहिए। मैं अपनी फिल्मी बिरादरी से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आएं और मुझसे जुड़ें।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और वर्ष 2010 से इस अभियान से जुड़े अभिनेता ने कहा कि भारत में बाघों की स्थिति की गंभीरता ने उन्हें मुद्दे को मजबूती के साथ उठाने के लिए बाध्य किया।