विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

जन्मदिन पर याद आए किशोर कुमार, अमिताभ ने कहा 'उस्ताद का कोई सानी नहीं'

जन्मदिन पर याद आए किशोर कुमार, अमिताभ ने कहा 'उस्ताद का कोई सानी नहीं'
किशोर कुमार की फाइल तस्वीर
मुंबई: बहुमुखी प्रतिभा के धनी सितारे किशोर कुमार को मंगलवार को उनकी 86वीं जयंती पर महानायक अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी और विशाल ददलानी सरीखी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी और उनके यादगार गीतों को याद किया।

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। उन्हें बचपन से अभिनय और गायकी का शौक था। उन्होंने 1946 में बनी फिल्म 'शिकारी' से अदाकारी की शुरुआत की।  साल 1948 में संगीत निर्देशक खेमचंद प्रकाश ने उन्हें 'जिद्दी' फिल्म में 'मरने की दुआएं क्यों मांगूं' गीत गाने का पहली बार मौका दिया।

किशोर दा ने 'माना जनाब ने पुकारा नहीं', 'ये जो मोहब्बत है', 'ओ हंसिनी मेरी हंसिनी', 'रूप तेरा मस्ताना', 'एक लड़की भीगी भागी सी', 'हाल कैसा है जनाब का', 'नीले नीले अंबर' और 'ऐसे ना मुझे तुम देखो' आदि यादगार गाने गाए।

बॉलीवुड ने उन्हें उनकी जयंती पर उन्हे्ं अलग-अलग तरह से याद करते हुए  ट्वीट किया :

अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए कहा,  'उस्ताद किशोर कुमार की जयंती, उनकी प्रतिभा का कोई सानी नहीं।' जबकि शबाना आजमी ने लिखा, 'मैं रफी की मुरीद रही हूं, लेकिन जावेद अख्त़र ने मुझे किशोर कुमार की गजब प्रतिभा के जादू का अहसास कराया।'

फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली ने लिखा, 'उडलई उडलई एह ही उडलई उडलई हो। जन्मदिन की बधाई हो किशोर कुमार', तो संगीतकार विशाल ददलानी बोले, 'जन्मदिन मुबारक हो किशोर कुमार।'

-नील नितिन मुकेश ने कहा मुकेश का पोता होने के चलते मैं किशोर दा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.....किशोर कुमार का गाया मेरा सर्वाधिक पसंदीदा गाना 'जाने जान' है, आपका?

जबकि जावेद जाफरी ने लिखा, 'महान किशोर कुमार को उनके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं..'मुसाफिर हूं यारो।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किशोर कुमार, जयंती, बॉलीवुड, Kishore Kumar, B'day, Bollywood, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com