विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

वीडियो में देखिए, जब आपस में भिड़े आईपीएस अफसर और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'!

वीडियो में देखिए, जब आपस में भिड़े आईपीएस अफसर और बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'!
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों के साथ वॉलीबॉल और कई गेम खेले। वह फिल्‍म रुस्‍तम और हाऊसफल 3 की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस बीच उन्‍होंने एक दिन का समय निकाला और हैदराबाद में नए भर्ती आईपीएस ऑफिसर के साथ समय बिताया। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अक्षय एक आईपीएस ऑफिसर के साथ रिंग में फ्री किक और बॉक्सिंग पंच के जौहर दिखा रहे हैं। हालांकि ये सारे इवेंट काफी दोस्‍ताना अंदाज और हंसी खुशी में किए गए। बाद में अक्षय ने अफसर को गले भी लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएस, अक्षय कुमार, हाउसफुल 3, रुस्तम, IPS, Akshay Kumar, Housefull 3, Rustom