
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों के साथ वॉलीबॉल और कई गेम खेले। वह फिल्म रुस्तम और हाऊसफल 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने एक दिन का समय निकाला और हैदराबाद में नए भर्ती आईपीएस ऑफिसर के साथ समय बिताया।
उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अक्षय एक आईपीएस ऑफिसर के साथ रिंग में फ्री किक और बॉक्सिंग पंच के जौहर दिखा रहे हैं। हालांकि ये सारे इवेंट काफी दोस्ताना अंदाज और हंसी खुशी में किए गए। बाद में अक्षय ने अफसर को गले भी लगाया।Spent my day off in Hyderabad with the new IPS officer recruits.Fun interaction,volleyball & a combat ends the day!https://t.co/N7nwvLEkca
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 26, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं