विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

बॉलीवुड आज भी अपने स्थान पर है, लेकिन दर्शकों में बदलाव आया है : एकता कपूर

बॉलीवुड आज भी अपने स्थान पर है, लेकिन दर्शकों में बदलाव आया है : एकता कपूर
एकता कपूर (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारतीय फिल्म जगत के भविष्य पर चिंता प्रकट करते हुए फिल्मकार एकता कपूर ने कहा कि बॉलीवुड आज भी अपने स्थान पर है, लेकिन दर्शकों में बदलाव आया है. एकता का कहना है कि दर्शक अब ऑनलाइन चीजें ढूंढ रहे हैं.

लोग अब इंटरनेट पर चीजें ढूंढ रहे हैं
यहां एक बातचीत सत्र के दौरान एकता ने कहा, 'दर्शक मरते नहीं. वह बस अपनी पसंद बदल लेते हैं. लोग अब इंटरनेट पर चीजें ढूंढ रहे हैं. बॉलीवुड कहीं नहीं जा रहा, लेकिन निजी तौर पर मेरा मानना है कि पाइरेसी अपना काम कर रही है. डिजिटल के साथ कुछ अन्य चीजें भी हो रही हैं.'

फिल्मकार से जब डिजिटल मीडिया के युग में बॉलीवुड के भविष्य के बारे में बयान देने को कहा गया था. सिनेमा जगत में अपने करियर और एक महिला होने के नाते अनुभवों के बारे में एकता ने कहा, 'हमें यह कभी नहीं मानना चाहिए कि यह पुरुषों की दुनिया है. जिस वक्त आप ऐसा सोचेंगे, आप अपने आपको पीछे कर लेंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, दर्शक, एकता कपूर, पाइरेसी, Bollywood, Viewer, Ekta Kapoor, Piracy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com