
अभिनेता आमिर खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:
नोटबंदी के समर्थन और विरोध के बीच अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि विमुद्रीकरण का उनलोगों पर असर पड़ रहा है, जो कालाधन रखते हैं, लेकिन मेरे पास कोई कालाधन है ही नहीं.
आमिर ने कहा- मेरे जितने भी खर्चे हैं, सारे क्रेडिट कार्ड से या चेक से होते हैं, इसलिए नोटबंदी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा है.
उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोगों को (नकदी संकट के चलते) परेशानी हुई है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी की नीयत सही है.
आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. 'दंगल' ने रिलीज से पहले ही खूब धमाल मचा रखा है और इसी धमाल के बीच आमिर ने अब मुंबई में अपनी नई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का टीजर रिलीज किया है. अपनी प्रोडक्शन कंपनी की इस फिल्म में आमिर नए लुक के साथ मेहमान भूमिका में हैं.
(पढ़ें : किसके कहने पर आमिर खान ने 'दंगल' के लिए लिया था साक्षी तंवर का नाम?)
गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में नकदी की किल्लत के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बैंकों और एटीएम में लंबी कतारों का दौर अभी तक खत्म नहीं हुई है. नोटबंदी की घोषणा के बाद से सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटी है. वहीं कालाधन रखने वालों पर जगह-जगह छापे पड़ रहे हैं और रोजाना जगह-जगह से भारी मात्रा में ब्लैक मनी पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं.
जहां सरकार का दावा है कि आम लोगों ने परेशानियों के फैसले के बाद नोटबंदी के फैसले का भरपूर समर्थन किया है, वहीं विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. नोटबंदी के मुद्दे पर संसद का शीतकालीन सत्र भी पूरी तरह धुल गया.
आमिर ने कहा- मेरे जितने भी खर्चे हैं, सारे क्रेडिट कार्ड से या चेक से होते हैं, इसलिए नोटबंदी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा है.
उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोगों को (नकदी संकट के चलते) परेशानी हुई है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी की नीयत सही है.
आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. 'दंगल' ने रिलीज से पहले ही खूब धमाल मचा रखा है और इसी धमाल के बीच आमिर ने अब मुंबई में अपनी नई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का टीजर रिलीज किया है. अपनी प्रोडक्शन कंपनी की इस फिल्म में आमिर नए लुक के साथ मेहमान भूमिका में हैं.
(पढ़ें : किसके कहने पर आमिर खान ने 'दंगल' के लिए लिया था साक्षी तंवर का नाम?)
गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में नकदी की किल्लत के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बैंकों और एटीएम में लंबी कतारों का दौर अभी तक खत्म नहीं हुई है. नोटबंदी की घोषणा के बाद से सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटी है. वहीं कालाधन रखने वालों पर जगह-जगह छापे पड़ रहे हैं और रोजाना जगह-जगह से भारी मात्रा में ब्लैक मनी पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं.
जहां सरकार का दावा है कि आम लोगों ने परेशानियों के फैसले के बाद नोटबंदी के फैसले का भरपूर समर्थन किया है, वहीं विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. नोटबंदी के मुद्दे पर संसद का शीतकालीन सत्र भी पूरी तरह धुल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, नोटबंदी, डिजिटल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, दंगल, बॉलीवुड, Aamir Khan, Demonetisation, Digital Payment, Credit Card, Bollywood, Dangal