मुंबई:
फिल्म 'जिस्म' की अभिनेत्री बिपाशा बसु, 'जिस्म-2' की अभिनेत्री और कनाडा में भारतीय मूल की पोर्न स्टार सनी लियोन, आगामी तीन अगस्त को एक साथ दिखेंगी।
इस दिन सनी की पहली फिल्म 'जिस्म -2' के प्रीमियर के साथ बिपाशा की फिल्म 'राज-3' का ट्रेलर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा भट्ट ने कहा, हां यह सही है तीन अगस्त को आपको बिपाशा और सनी साथ-साथ दिखेंगी। 'जिस्म-2' के साथ 'राज-3' के ट्रेलर को भी रिलीज करने का फैसला ले लिया गया है।"
पूजा को लगता है कि उन्होंने कामुक थ्रिलर वाली फिल्म 'जिस्म -2' की रिलीज के लिए एक सुरक्षित तारीख चुनी है।
वह कहती हैं, तीन अगस्त से शुरू हो रहा सप्ताह सुरक्षित है। 'एक था टाइगर' 15 अगस्त को आएगी और 'क्या सुपर कूल' 27 जुलाई को रिलीज होनी है।
'जिस्म -2' में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जबकि विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 'राज-3' में बिपाशा के साथ इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिका है।
इस दिन सनी की पहली फिल्म 'जिस्म -2' के प्रीमियर के साथ बिपाशा की फिल्म 'राज-3' का ट्रेलर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
अभिनेत्री से निर्देशक बनी पूजा भट्ट ने कहा, हां यह सही है तीन अगस्त को आपको बिपाशा और सनी साथ-साथ दिखेंगी। 'जिस्म-2' के साथ 'राज-3' के ट्रेलर को भी रिलीज करने का फैसला ले लिया गया है।"
पूजा को लगता है कि उन्होंने कामुक थ्रिलर वाली फिल्म 'जिस्म -2' की रिलीज के लिए एक सुरक्षित तारीख चुनी है।
वह कहती हैं, तीन अगस्त से शुरू हो रहा सप्ताह सुरक्षित है। 'एक था टाइगर' 15 अगस्त को आएगी और 'क्या सुपर कूल' 27 जुलाई को रिलीज होनी है।
'जिस्म -2' में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जबकि विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 'राज-3' में बिपाशा के साथ इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं