मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अभिनेता हरमन बावेजा से अपने संबंधों को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं घर बसाने के लिए खुद पर दबाव नहीं डाल सकती।
बिपाशा ने कहा, हम दोस्त हैं। यदि दोस्ती नहीं, तो रिलेशनशिप नहीं। यही कारण है कि हम लोग साथ-साथ हैं।
बिपाशा ने कहा, मुझे नहीं पता मैं घर कब बसाऊंगी। घर बसाने के लिए मैं खुद पर दबाव नहीं डाल सकती। जब ऐसा होगा तो पता चल जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरमन से पहले बिपाशा अभिनेता जॉन अब्राहम के प्यार में गिरफ्तार थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं