
इन दिनों बिपाशा बसु को एक और टैग मिल गया है और वह हॉरर क्वीन कहलाने लगी हैं। खास बात यह है कि वह इस नए टैग से खुश हैं।
बिपाशा कहती हैं कि मैं हॉरर क्वीन कहलाने से खुश हूं, क्योंकि अगर कोई ठप्पा आपके साथ लगता है, इसका मतलब है कि आपकी पहचान उस इलाके में बढ़ रही है।
एक जमाना था, जब बिपाशा बसु को 'जिस्म' जैसी बोल्ड फिल्म से बोल्ड बिपाशा का तमगा मिला था और बिपाशा बोल्ड बिपाशा कहलाने लगी थीं। मगर अब पिछले कुछ समय से बिपाशा हॉरर फिल्मों में ज्यादा नज़र आ रही हैं।
पिछले दो सालों में उनकी 'क्रीचर', 'आत्मा', 'राज़ 3' जैसी हॉरर और डरावनी फिल्में रिलीज हुई हैं और अब उनकी फिल्म 'अलोन' रिलीज होने वाली है और यह भी हॉरर है। बिपाशा का मानना है कि इन दिनों मेरे पास हॉरर फिल्मों के ज्यादा ऑफर आ रहे हैं। उनमें जिसकी कहानी बेहतर लगती है, वह फिल्म साइन कर लेती हूं। यह अच्छी बात है कि एक और जॉनर में मेरी पकड़ बन गई है और फिल्मकारों को लगता है कि मेरे जुड़ने से फिल्म को फायदा होगा। मुझे तब भी अच्छा लगता था जब बोल्ड बिपाशा कहलाती थी और अब भी अच्छा लगता है, जब हॉरर क्वीन कहला रही हूं।
फिलहाल बिपाशा की हॉरर फिल्म 'अलोन' रिलीज होने वाली है, जिसके प्रचार में वह जुटी हैं। इस फिल्म में वह दोहरी भूमिका निभा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं