नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में आज नए साल का जश्न मनने वाला है और इस जश्न की सबसे बड़ी जान हैं सलमान खान. अभी तक घर के बाहर से घरवालों की खबर लेने वाले सलमान खान आज घर के अंदर होंगे लेकिन आज सलमान का अंदाज कुछ खास होने वाला है. अक्सर सलमान खान 'वीएंड का वार' एपिसोड में घरवालों के पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा लेते नजर आते हैं लेकिन साल के इस आखिर दिन सलमान न तो डांटेंगे और न ही समझाएंगे बल्कि आज के एपिसोड में दबंग खान का डांस, उनकी मस्ती सब एकसाथ दिखाई देगा.
साल के आखिरी दिन 'बिग बॉस' के घर कॉमेडी शो 'कॉमेड नाइट्स बचाओ' और 'झलक दिखलाजा' के सितारे एक साथ दिखाई देंगे. घर के अंदर, घर की सदस्य रह चुकी करिश्मा तन्ना डांस करती हुई दिखाई देंगी, तो वहीं झलक दिखला जा के डांसर सलमान यूसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी भी इस मौके पर घरवालों के साथ थिरकते दिखाई देंगे.
इसके अलावा कॉमेडी नाइट बचाओं के कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुदेश लहरी आदि कॉमेडियन इस शो को गुदगुदा बनाने वाले हैं. आज के शो में बिग बॉस के पुराने सीजन्स में सदस्य रह चुके रवि किशन, विंदू दारा सिंह और इस सीजन में घर से बाहर हुई लोकेश कुमारी भी नजर आएंगे.
उम्मीद है कि रवि किशन अपनी भोजपुरी को-स्टार मोनालीसा को कोई अच्छी सलाह जरूर देंगे. घर के भीतर जाने वाले सलमान खान शो में एक अवॉर्ड फंक्शन भी आयोजित करेंगे जिसमें 'बिग भुक्कड़', 'जानी दुश्मन', 'फुटेज खाउ' जैसे कई मजाकिया टाइटल दिए जाएंगे.
साल के आखिरी दिन 'बिग बॉस' के घर कॉमेडी शो 'कॉमेड नाइट्स बचाओ' और 'झलक दिखलाजा' के सितारे एक साथ दिखाई देंगे. घर के अंदर, घर की सदस्य रह चुकी करिश्मा तन्ना डांस करती हुई दिखाई देंगी, तो वहीं झलक दिखला जा के डांसर सलमान यूसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी भी इस मौके पर घरवालों के साथ थिरकते दिखाई देंगे.
The chocolate boy of #JDJ9, @shantanum07 dances with @beingsalmankhan on his tunes! Don't miss! #BB10NewYearKaVaar pic.twitter.com/YEWX4uh3Wh
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2016
The chocolate boy of #JDJ9, @shantanum07 dances with @beingsalmankhan on his tunes! Don't miss! #BB10NewYearKaVaar pic.twitter.com/YEWX4uh3Wh
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2016
इसके अलावा कॉमेडी नाइट बचाओं के कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुदेश लहरी आदि कॉमेडियन इस शो को गुदगुदा बनाने वाले हैं. आज के शो में बिग बॉस के पुराने सीजन्स में सदस्य रह चुके रवि किशन, विंदू दारा सिंह और इस सीजन में घर से बाहर हुई लोकेश कुमारी भी नजर आएंगे.
उम्मीद है कि रवि किशन अपनी भोजपुरी को-स्टार मोनालीसा को कोई अच्छी सलाह जरूर देंगे. घर के भीतर जाने वाले सलमान खान शो में एक अवॉर्ड फंक्शन भी आयोजित करेंगे जिसमें 'बिग भुक्कड़', 'जानी दुश्मन', 'फुटेज खाउ' जैसे कई मजाकिया टाइटल दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Updates, Salman Khan, Bigg Boss Salman Khan, Salman Khan At Bigg Boss House, Karishma Tanna, Comedy Night Bachaao, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 अपडेट, बिग बॉस 10 सलमान खान, सलमान खान बिग बॉस के घर के अंदर, करिश्मा तन्ना, कॉमेडी नाइट बचाओ, झलक दिखला जा