विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों को यह नहीं पता कि उनके कैश अब किसी काम के नहीं रहे...

'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों को यह नहीं पता कि उनके कैश अब किसी काम के नहीं रहे...
'बिग बॉस' के सेट पर सलमान खान
नई दिल्ली: सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले के बाद से मची अफरातफरी के बीच महज 12 ऐसे लोग हैं जो इस बात से अनजान हैं कि उनके पास रखे 500 और 1000 के नोट अब किसी काम के नहीं रहे. दिन-दुनिया की खबरों से अनजान रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के प्रतिभागियों को जाहिर तौर पर एक जोरदार झटका लगेगा जब वे 'बिग बॉस' के घर से बाहर आएंगे.   

गौरतलब है कि शो की मेजबानी कर रहे सलमान खान हर रविवार को प्रतिभागियों से मुलाकात करते हैं और पिछले रविवार को जब वह प्रतिभागियों से मिले तो उन्हें नोटबंदी पर एक संकेत भी दिया. जब 50 वर्षीय सलमान ने प्रतिभागियों से पुछा कि उनके पास कितने 500 और 1000 से नोट हैं, तो जवाब में प्रतिभीगियों ने कहा उनके पास ऐसे ढेरों नोट हैं. बता दें, अभी कुल 12 प्रतिभागी 'बिग बॉस' के घर में रह रहे हैं.

बता दें, 'बिग बॉस 10' के सभी प्रतियोगियों के लिए बेकौं में पैसे बदलने और जमा करने के लिए सिर्फ 30 दिसंबर तक का ही वक्त है, इसलिए इस दौरान उनके शो से बाहर होना भी उनके लिए अच्छा है, क्योंकि एटीएम से भी लेनदेन पर शुल्क में छूट इसी साल के अंत तक जारी रहेगी.

पिछले सप्ताह 'बिग बॉस' से बाहर हुए नवीन प्रकाश ने क्विंट से कहा कि वह कुछ भी नहीं खरीद पार रहे हैं, क्योंकि उनके पास सिर्फ 500 और 1000 के ही नोट हैं.

एटीएम और बेकौं में लगी लंबी कतारों और कठिनाइयों के वाबजूद लोगों ने पीएम मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम को सराहा है. इस नोटबंदी पर सलमान ने कहा, 'इस हफ्ते काले धन पर दनादन वार पड़ी, मोदी जी यह एक शानदार कदम है. हैट्स ऑफ'

इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अनुराग कश्यप समेत बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने बाजार से 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की थी.
  साथ ही अजय देवगन, कमल हासन, नागाजरुन, रितेश देशमुख, सुभाष घई और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फैसले का स्वागत करने वाली हस्तियों में शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 प्रतिभागी, नोटबंदी, Salman Khan, Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Contestants, Currency Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com