विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

'बिग बॉस' के घर में परवान चढ़ा प्यार, अब शादी करने जा रही है टेलीविज़न की यह जोड़ी

'बिग बॉस' के घर में परवान चढ़ा प्यार, अब शादी करने जा रही है टेलीविज़न की यह जोड़ी
दिसंबर में शादी कर रहे हैं 'बिग बॉस' सीज़न 9 के प्रतिभागी किश्वर मर्चेंट और सुयश राय.
नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट अपने बॉयफ्रेंड सुयश राय से शादी करने जा रही हैं. दोनों लंबे समय से साथ हैं, लेकिन पिछले साल 'बिग बॉस' के घर में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब उन्होंने दिसंबर में शादी करने का फैसला लिया है. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तैयारियों की जानकारी शेयर कर रहे हैं.

सुयश ने किश्वर को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी मां के साथ हैं और उनके हाथ में एक पर्ची है जिसपर लिखा है, 'सुयश वेड्स किश्वर'. यह फोटो शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, 'किश्वर यह क्या है? शायद मम्मी को शादी का ख्याल आया है.'
 
 

Chotuuuuuuuuuuu Singh @kishwersmerchantt ye kyaaaaaaa hai booooo "Shayad Mummy ko Shadi ka khayal aaya hai"

A photo posted by Suyyash Rai (@suyyashrai) on


इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किश्वर ने बताया था, 'तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. मैं दिसंबर में होने वाली अपनी शादी के लिए बहुत उत्साहित हूं. लोगों को जल्दी शादी की तारीख पता चल जाएगी.'
 

सुयश के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं सुयश जैसे बेहतरीन इंसान से शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. जब आपका जीवनसाथी आपकी ही फील्ड का हो तब आपको काफी मदद मिलती है. हम एक दूसरे के काम पर चर्चा करते हैं और एक दूसरे को सही सलाह देते हैं.'
 
 

Wats quacking yeah

A photo posted by Suyyash Rai (@suyyashrai) on


किश्वर फिलहाल ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहे 'ब्रह्मराक्षस' में अपराजिता का किरदार निभा रही हैं. वह 'एक हसीना थी', 'कैसी ये यारियां', 'मधुबाला' जैसे सीरियलों और 'भेजा फ्राई 2' में काम कर चुकी हैं. वहीं सुयश राय 'क्या हुआ तेरा वादा', 'ये है आशिकी', 'ज़िंदगी विन्स' जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं. दोनों ने पिछले साल 'बिग बॉस' के नौंवे सीज़न में हिस्सा लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, बिग बॉस, सोशल मीडिया, Suyyash Kishwer, Suyyash Rai, Suyyash Rai Wedding, Suyyash Rai Bigg Boss, Big Boss, Kishwer Merchant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com