विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

'बिग बी' ने फिर कहा, 'आई हेट बॉलीवुड'...!

'बिग बी' ने फिर कहा, 'आई हेट बॉलीवुड'...!
अमिताभ बच्चन का फाइल चित्र
मुंबई:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'आई हेट बॉलीवुड' नाम की बुक लॉन्च की है, जिसे जाने-माने पत्रकार रोहित खिलनानी ने लिखा है। पुस्तक के लॉन्च का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा में हुआ, जिसमें बिग बी के अलावा 'यंगिस्तान'-फेम जैकी भगनानी भी नज़र आए।

अमिताभ बच्चन ने इवेंट के दौरान कहा, ''मैं रोहित का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस लॉन्च के लिए आमंत्रित किया... जिस विषय पर इन्होंने किताब लिखी है, उस विषय से मैं भी इत्तफाक रखता हूं, क्योंकि मुझे 'बॉलीवुड' शब्द से नफरत है... इन्होंने सितारों से जुड़ी जितनी कहानियों का किताब में ज़िक्र किया है, शायद और कई पत्रकार भी उन कहानियों से इत्तफाक रखेंगे... मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं...''

बिग बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शमिताभ' की रिलीज़ को लेकर व्यस्त हैं और प्रमोशन को लेकर कई इवेंट और सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं। आर बाल्कि की 'शमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, रोहित खिलनानी, आई हेट बॉलीवुड, बुक लॉन्च, जैकी भगनानी, शमिताभ, Amitabh Bachchan, Rohit Khilnani, I Hate Bollywood, Jackie Bhagnani, Shamitabh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com