विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

बिग बी ने जमकर सराहा 'पान सिंह तोमर' को

बिग बी ने जमकर सराहा 'पान सिंह तोमर' को
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन की नजरों में तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म के जरिए किसी शख्स का बेहतरीन चित्रण है। ‘बिग बी’ ने अपने ब्लॉग पर इरफान खान अभिनीत ‘पान सिंह तोमर’ की जमकर तारीफ करते हुए इसे सही मायने में एक महाकाव्य करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रेरणादायक और उन दिग्गज खिलाड़ियों के प्रति एक सच्ची श्रद्वांजलि है, जो कभी सुखिर्यों में नहीं रहे। अमिताभ ने ‘पान सिंह तोमर’ की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म में नए और काफी प्रतिभाशाली चेहरों को मौका दिया गया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले इरफान की अगुवाई में काफी अच्छा काम किया।

उन्होंने कहा ‘‘निर्देशन और प्रदर्शन में ऐसा संयम, लेकिन विषय की प्रकृति पर ऐसा प्रभाव। किसी की जिंदगी का बेहतरीन चित्रण। यह फिल्म प्रेरणादायक और उन दिग्गज खिलाड़ियों के प्रति एक सच्ची श्रद्वांजलि है, जो कभी सुखिर्यों में नहीं रहे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पान सिंह तोमर, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, Paan Singh Tomar, Irfan Khan, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com