यह ख़बर 29 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उम्र तो सिर्फ मन की अवस्था है : अमिताभ

खास बातें

  • अमिताभ ने कहा, मैं एक्शन दृश्य देने को लेकर आशंकित था। मुझे स्वास्थ्यगत परेशानियां रही हैं, इसलिए थोड़ा संकोच कर रहा था।
New Delhi:

बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। नृत्य, गायन, स्टंट्स और घुड़सवारी में भी वह किसी भी युवा अभिनेता से पीछे नहीं हैं। अमिताभ कहते हैं कि आयु मन की सिर्फ अवस्था है। वह अपने गृह निर्माण में बनी नई फिल्म 'बुड्ढ़ा होगा तेरा बाप' में हार्ले डेविडसन चलाते दिखेंगे। उन्होंने फिल्म के लिए कई स्टंट दृश्य भी दिए हैं। अमिताभ कहते हैं कि स्टंट दृश्य देते हुए उन्हें थोड़ा सोचना पड़ा था। अमिताभ ने कहा, मैं एक्शन दृश्य देने को लेकर आशंकित था। मुझे कई स्वास्थ्यगत परेशानियां रही हैं, इसलिए मैं थोड़ा संकोच कर रहा था। ऐसा इसलिए नहीं था कि मैं ये दृश्य नहीं दे सकता था, बल्कि ऐसा इसलिए था कि मुझे इसमें कई सावधानियां बरतनी थीं। अमिताभ 1982 में अपनी फिल्म 'कुली' के लिए एक एक्शन दृश्य देते हुए बुरी तरह घायल हो गए थे। वह कहते हैं, मैं जब भी एक्शन दृश्य देता हूं, तो परिवार वाले सचेत हो जाते हैं और मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए या नहीं, क्योंकि वे लोग मुझे याद करवाना शुरू कर देते हैं कि पिछली बार जब मैंने इस तरह के दृश्य दिए थे तो क्या हुआ था। कई आशंकाओं के बावजूद बिग बी ने फिल्म के लिए एक्शन दृश्य दिए। वह कहते हैं, पुराने दिनों में जिस तरह ऐसे दृश्य फिल्माए जाते थे, उससे अलग आज की प्रौद्योगिकी में बहुत विकास हुआ है। अब सुरक्षा के ज्यादा उपाय है। इसलिए कलाकार सुरक्षित रहता है। दृश्य फिल्माने के तरीकों में भी बहुत परिवर्तन आया है। अब यह सब बहुत नाटकीय, रंगीन और खतरनाक दिखता है। 'बुड्ढ़ा होगा तेरा बाप' 1 जुलाई को प्रदर्शित होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com