विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

जब बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या होंगी ससुर अमिताभ के सामने...

जब बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या होंगी ससुर अमिताभ के सामने...
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके ससुर अमिताभ बच्चन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं। इन दोनों की फिल्में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। एक तरफ ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को प्रदर्शित होगी तो दूसरी ओर इसी दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'तीन' भी रिलीज होने जा रही है।

सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म 'तीन' में अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो सालों पाकिस्तान की जेल में क़ैद रहा और अंत में उसकी हत्या कर दी गई। 'ऐश्वर्या' इस फिल्म में सरबजीत की बहन की भूमिका निभा रही हैं, जिसने अपने भाई की रिहाई के लिए दर-दर की ठोकरें खाईं।

गौरतलब है कि कई बार बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों की भिड़ंत देखी जाती है और कई बार उस भिड़ंत को टाला भी जाता है। मगर इस भिड़ंत को टालने की शायद कोई कोशिश भी ना करे और शायद इसकी जरूरत भी नहीं क्योंकि न ही ये फिल्में बहुत बड़े बजट की हैं और न ही इनकी कहानी और विषय मिलता-जुलता है। अब देश में इतने थिएटर और दर्शक हैं कि एक सप्ताह में दो से तीन फिल्मों को हिट बना सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, सरबजीत, तीन, Aishwarya Rai, Teen, Sarabjit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com