
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा था
इस साल कंगन ऋतिक के साथ हुए विवाद के कारण चर्चाओं में बनी रहीं.
कंगना अब विशाल भरद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी.
अभी तक मुंबई में चल रहा यह सीरियल जल्द ही मॉरीशियस के खूबसूरत समुद्री किनारे आपको दिखाएगा. सीरियल का एक बड़ा हिस्सा यहां शूट किया जा चुका है. शूटिंग की इस व्यस्तता के बीच भी इन तीनों ने अपने हिस्से की मस्ती में कहीं कमी नहीं की. तीनों ही मॉरीशियस के कई इलाकों में घूमते हुए नजर आए हैं. कुशल, जेनिफर और अनेरी तीनों ने ही अपनी फोटो सोशी मीडिया पर भी शेयर की हैं.
अनेरी यहां बीच पर काफी मस्ती भरे मूड में दिख रही हैं. उन्होंने अपने फोटो पर भी लिखा है, 'हां हां मैं क्रेजी हूं' ...
'बेहद' की शूटिंग इन दिनों मॉरीशियस में चल रही है, जिसे आप सीरियल में जल्द ही देखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं