विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

2017 एमटीवी अवार्ड्स: ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म

डिजनी की फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को 2017 ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ में साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. ‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक बिल कॉन्डन की फिल्म ने ‘लोगन’, ‘राउज वन: ए स्टार वार्स स्टोरी’, ‘गेट आउट’ और ‘द एज ऑफ सेवनटीन’ को मात देते हुए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान हासिल किया. 

2017 एमटीवी अवार्ड्स:  ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म
एमा वाट्सन को अनोखा अवार्ड ‘कंबाइंड-जेंडर सर्वश्रेष्ठ कलाकार’ का पुरस्कार.
डिजनी की फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को 2017 ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ में साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. ‘एस शोबिज’ की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक बिल कॉन्डन की फिल्म ने ‘लोगन’, ‘राउज वन: ए स्टार वार्स स्टोरी’, ‘गेट आउट’ और ‘द एज ऑफ सेवनटीन’ को मात देते हुए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान हासिल किया. बिल कॉन्डन ने कहा कि  यह बहुत रोमांचक है. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया... उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों का शुक्रिया जिन्होंने फिल्मों को बहुत सराहा लेकिन विशेषकर महिलाओं का शुक्रिया क्योंकि महिलाओं ने साबित किया कि वे एक विशाल एवं शक्तिशाली दर्शक वर्ग है और इससे फिल्म उद्योग में काफी बदलाव आ सकता है.’’

अभिनेत्री एमा वाट्सन को अनोखा अवार्ड ‘कंबाइंड-जेंडर सर्वश्रेष्ठ कलाकार’ का पुरस्कार दिया गया.

किसकी झोली में क्या

ह्यूग जैकमेन को ‘लोगन’ की उनकी नन्हीं सह-कलाकार डाफने कीन के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. 

‘हिडन फिगर्स’ और ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ ने क्रमश: बेस्ट फाइट अगेंस्ट द सिस्टम ट्रॉफी और जनरेशन अवार्ड अपने नाम किया. 

तो वहीं टीवी जगत से ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरा.

बड़े और छोटे पर्दे को सम्मानित करने वाले ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स’ 2017 की मेजबानी एडम डिवाइन ने की थी.

---------------------

'बाहुबली' को मिले प्यार पर प्रभास ने फेसबुक पर कुछ यूं जताया आभार...
खुलासा: रॉकस्टार रणबीर को मुन्ना भाई बनाने के पीछे है किसका हाथ...
सुनील और क्रिस की तूफानी पारी, शाहरुख ने की अनोखी तारीफ...
---------------------


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com