विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

बराक और मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी पर बन रही है फिल्म

बराक और मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी पर बन रही है फिल्म
लॉस एंजिलिस:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाई जा रही है।

फिल्म 'साउथसाइड विद यू' दंपति की प्रेम कहानी पर आधारित होगी। फिल्म में विशेष रूप से 1989 की गर्मी के मौसम की दोपहर का वाकया होगा, जब ओबामा ने शिकागो साउथ साइड में डेट पर मिशेल का दिल जीत लिया था। ओबामा और मिशेल तीन साल के प्रेम प्रसंग के बाद तीन अक्तूबर, 1992 को शादी के बंधन में बंध गए थे।

होमग्रोन पिक्चर्स की इस फिल्म में 'गेट ऑन अप' की अभिनेत्री टीका सम्पटर युवा मिशेल की भूमिका निभा रही हैं, जबकि युवा ओबामा की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता की तलाश की जा रही है। रिचर्ड टैन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने फिल्म की पटकथा भी लिखी है। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शिकागो में शुरू हो जाएगी।

ट्रेसी बिंग और स्टेफनी एलेन इस फिल्म के निर्माता हैं। बिंग ने कहा, 'हम दोनों इस सदाबहार फिल्म का निर्माण कर उत्साहित हैं जो हमारे समय के सबसे प्रसिद्ध प्रेम कहानियों में से एक पर प्रकाश डालेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, मिशेल ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, साउथसाइड विद यू, Barack Obama, Michelle Obama, Southside With U
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com