
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमलान घोष की फिल्म है 'संन्यासी देशोनायक: क्वेस्ट फॉर ट्रुथ एंड जस्टिस'
फिल्म नेताजी के 'गुमनामी बाबा' के रूप में लौट आने की संभावनाओं को छुएगी
अमलान कुसुम घोष ने कहा, इस विषय पर काम करना मेरी जिम्मेदारी है...
नेताजी पर आधारित कोई भी फिल्म 18 अगस्त, 1945 को हुए ताइहोकू विमान हादसे से आगे की कहानी को बयां नहीं करती है, और माना जाता रहा है कि इस विमान हादसे में नेताजी की मौत हो गई थी, लेकिन फिल्मकार अमलान कुसुम घोष ने बताया कि नेताजी पर आधारित उनकी फिल्म 'संन्यासी देशोनायक : क्वेस्ट फॉर ट्रुथ एंड जस्टिस' नेताजी के फैज़ाबाद के बाबा के रूप में लौट आने की संभावनाओं को स्पर्श करेगी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह नेताजी के लापता होने के रहस्य का कोई निष्कर्ष पेश करने नहीं जा रहे।
घोष ने कहा, ''गुमनामी बाबा एक संभावना हो सकते हैं... यह बायोपिक नहीं, बल्कि यह डॉक्यु-फिक्शन है... हम किसी संभावना को खारिज भी नहीं कर रहे...'' निर्देशक ने बताया कि गुमनामी बाबा बंगाली के अलावा बहुत अच्छी उर्दू, रूसी, हिन्दी और अंग्रेजी भी बोल लेते थे और बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भी थे।
अमलान कुसुम घोष ने कहा, ''इस विषय पर काम करना (बतौर बंगाली) मेरी जिम्मेदारी है... अब तक जो फिल्में बनी हैं, उनमें केवल 1945 तक की ही कहानी है... मुझे अचंभा होता है कि 'द फॉरगॉटन हीरो' के निर्देशक श्याम बेनेगल समेत किसी भी निर्देशक ने नेताजी के विमान हादसे में जीवित बचने की संभावना को क्यों नहीं छुआ।
उन्होंने बताया कि इस शानदार शख्सियत के जीवन पर उन्होंने बहुत 'गहराई' से शोध किया है। उन्होंने मुखर्जी समिति की रिपोर्ट समेत कई शोधकर्ताओं की रिपोर्ट देखी है, जिसे 17 मई, 2006 को संसद में पेश किया गया था।
फिल्म में गुमनामी बाबा की भूमिका में विक्टर बनर्जी दिखाई देंगे। शाश्वत चटर्जी भी आजाद हिन्द फौज के दिग्गज के रूप में दिखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, गुमनामी बाबा, अमलान कुसुम घोष, संन्यासी देशोनायक : क्वेस्ट फॉर ट्रुथ एंड जस्टिस, Netaji Subhas Chandra Bose, Gumnami Baba, Amlan Kusum Ghosh, Sannyasi Deshonayak: Quest For Truth And Justice