विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

'वीर' के लिए 'बजरंगी भाईजान' की स्पेशल स्क्रीनिंग

'वीर' के लिए 'बजरंगी भाईजान' की स्पेशल स्क्रीनिंग
मुंबई: सलमान खान की इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का एक ख़ास शो रखा गया 'वीर' के लिए। वीर नाम है एक मुहीम का जिसमें सुनने में असहाय लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है नौकरियां या काम करने के लिए। वीर नाम की ये मुहीम सलमान ख़ान की संस्था 'बीइंग ह्यूमन' एक कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर चला रही है।

इन 150 वीरों के लिए 'बजरंगी भाईजान' का ख़ास शो रखा गया मुम्बई के एक सिनेमा हॉल में। इन्हें फ़िल्म दिखाने के साथ-साथ समझाने के लिए सब टाइटल भी चलाया गया और साथ ही साईन लैंगुएज के लोग भी वहां मौजूद थे वीरों को बताने के लिए।

इस फ़िल्म को देखने के बाद एक वीर दीपक शेरावत ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हुई अपने पसंदीदा सुपरस्टार को परदे पर देखकर। हमारे लिए ऐसे मौक़े कम ही आते हैं। मैं सलमान ख़ान के उस किरदार को देखकर काफ़ी प्रभावित हुआ जो अपने मक़सद को हासिल करने के लिए जद्दोजेहद करता है।

थम्सअप के ब्रांड अम्बेसडर और बीइंग ह्यूमन के संस्थापक सलमान ख़ान ने कहा, 'हमने पिछले साल वीर नाम की मुहीम शुरू की थम्सअप के साथ मिलकर कुछ विकलांगों को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से जिसके लिए उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज की फ़िल्म बजरंगी भाईजान की स्क्रीनिंग भी उसी कोशिश के लिए है क्योंकि इससे सबटाइटल और साईन लैंग्वेज के एक्सपर्ट के लिए दरवाज़े खुल सकते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बजरंगी भाईजान, वीर, बीइंग ह्यूमन, Bajrangi Bhaijaan, Special Screening, Veer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com