सलमान खान की बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को रिलीज़ हुई थी
मुंबई:
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज़ हुए करीब बीस दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसके कलेक्शन की रफ्तार धीमे होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर इरोज़ इंटरनेशनल के मुताबिक 'बजरंगी' ने कुछ ही दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। घरेलू बाज़ार में 300 करोड़ को पार करके 'बजरंगी भाईजान' 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 'बजरंगी' एक ही दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। यही नहीं सलमान की इस सुपरहिट फिल्म ने विदेशी बाज़ार में भी बहुत धूम मचाई है। जहां यूएई में ये सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, वहीं यूके में इसने 'टॉप 10 चार्ट' में जगह बना ली है। वैसे इरोज़ के लिए 2015 काफी अच्छा साल साबित हो रहा है। इससे पहले इस कंपनी ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'एनएच 10' जैसी हिट फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन भी अपने हाथ में लिया था। 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद इरोज़ इंटरनेशनल के शेयरों मे भी उछाल देखी गई है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 'बजरंगी' एक ही दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। यही नहीं सलमान की इस सुपरहिट फिल्म ने विदेशी बाज़ार में भी बहुत धूम मचाई है। जहां यूएई में ये सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, वहीं यूके में इसने 'टॉप 10 चार्ट' में जगह बना ली है। वैसे इरोज़ के लिए 2015 काफी अच्छा साल साबित हो रहा है। इससे पहले इस कंपनी ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'एनएच 10' जैसी हिट फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन भी अपने हाथ में लिया था। 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद इरोज़ इंटरनेशनल के शेयरों मे भी उछाल देखी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं