
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली: द बिगनिंग' के एक सीन में नजर आए थे राजामौली
फिल्म में निभाया था एक शराब बेचने वाली का किरदार
अपनी फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं राजामौली
'बाहुबली: द बिगनिंग' के एक सीन में अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव दोनों एक शराब के अड्डे में दिखाए गए हैं. इस सीन में एक शख्स को शराब बेचते हुए दिखाया गया है. इस छोटे से सीन में शराब बेचने वाले शख्स का किरदार खुद डायरेक्टर राजामौली ने निभाया है.

राजामौली 'बाहुबली' से पहले भी साउथ की कई सुपरहिट फिल्म डायरेक्टर कर चुके हैं.
सिर्फ राजामौली ही नहीं, हिंदी फिल्मों के भी कई डायरेक्टर ऐसा कर चुके हैं. जैसे सुभाष घई अपनी डायरेक्ट की गई फिल्मों में जरूर नजर आते थे. चाहे उनकी फिल्म 'सौदागर' हो या फिर 'ताल', सुभाष घई अपनी डायरेक्ट की हुई कई फिल्मों में नजर आए हैं. वहीं फराह खान भी अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक छोटे से सीन में नजर आई थीं. इसके अलावा प्रकाश झा भी अक्सर अपनी फिल्मों में जरूर नजर आते हैं.
आप ही बताइए, कैसी लगी आपको डायरेक्टर की यह एक्टिंग-
'बाहुबली 2' की सफलता ने इस फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली को एक जाना-पहचाना नाम बना दिया है. चाहे हिंदी फिल्मों के एक्टर हों या साउथ इंडियन फिल्मों के, अब हर कोई इस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता है. राजामौली, अभी तक साउथ की फिल्मों का तो एक बड़ा नाम थे ही, लेकिन 'बाहुबली 2' जैसा सपना देखने और सपने को साकार करने के लिए इस डायरेक्टर की चारों तरफ तारीफ हो रही है. ऐसे में कई डायरेक्टर्स की तरह राजामौली ने भी अपनी इस फिल्म में एक सीन कर अपनी एक्टिंग का भी हुनर सब के सामने रखा है.
'बाहुबली 2' की बात करें तो इस फिल्म में आते ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'बाहुबली 2' में प्रभास, राणा डग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन महत्वपूर्ण भूमिका में है. यह फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं