
गाने के एक सीन में वरुण और आलिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'आशिक सरेंडर हुआ' रिलीज
अमाल मलिक और श्रेया घोषाल ने गाया है यह गाना
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी
इस गाने को अमाल मलिक और श्रेया घोषाल ने गाया है. जबकि गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का गाना हमसफर रिलीज हुआ था, जोकि रोमांटिक नंबर है. इस फिल्म के अभी तक चार गाने रिलीज हो चुके हैं और 'हमसफर' को छोड़ दें तो अभी तक के तीनों गानें डांसिंग नंबर ही हैं. इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' पुराने गाने 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' की धुन पर बनाया गया है. जबकि ‘तम्मा-तम्मा’को रीक्रिट किया गया है. बता दें कि आलिया और वरुण इस फिल्म के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं और आजकल हर जगह साथ ही नजर आते हैं.
यहां देखें फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का गाना 'आशिक सरेंडर हुआ'
हाल ही में वरुण और आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने फैन्स के बीच टाइटल सॉन्ग 'बद्री की दुल्हनिया' और 'तम्मा तम्मा' पर डांस किया. फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. आलिया और वरुण के अलावा इस फिल्म मे गौहर खान भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बद्रीनाथ की दुल्हनिया, वरुण धवन, Badrinath Ki Dulhania, Varun Dhawan, आलिया भट्ट, आशिक सरेंडर हुआ, Alia Bhatt