
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा और उनकी बेटी को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. शाहिद दोनों को लेकर घर आ गए हैं.
मीरा कपूर फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में मीरा आगे चल रही हैं और शाहिद बच्ची को लेकर पीछे चलते नजर आ रहे हैं. हल्की बारिश से बच्ची को बचाने के लिए शाहिद ने उसे एक ब्लैंकेट से लपेटकर रखा था. इस वजह से बच्ची का चेहरा किसी को नहीं दिख पाया.
इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं जिनमें यह साफ दिख रहा है कि शाहिद कपूर और उनका स्टाफ बच्ची को कैमरों से बचाने के लिए काफी प्रयास करते रहे. अस्पताल के गेट से कार तक और फिर घर के बाहर कार से उतरते वक्त छतरी से कवर किया गया.
शुक्रवार रात शाहिद ने ट्विटर के जरिए अपने घर बेटी पैदा होने की सूचना दी थी. उन्होंने लिखा था, 'वह आ गई है. और इस खुशी को बयां करने के लिए हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं. आपकी शुभकामनाओं; के लिए शुक्रिया.'
मीरा कपूर फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में मीरा आगे चल रही हैं और शाहिद बच्ची को लेकर पीछे चलते नजर आ रहे हैं. हल्की बारिश से बच्ची को बचाने के लिए शाहिद ने उसे एक ब्लैंकेट से लपेटकर रखा था. इस वजह से बच्ची का चेहरा किसी को नहीं दिख पाया.
इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं जिनमें यह साफ दिख रहा है कि शाहिद कपूर और उनका स्टाफ बच्ची को कैमरों से बचाने के लिए काफी प्रयास करते रहे. अस्पताल के गेट से कार तक और फिर घर के बाहर कार से उतरते वक्त छतरी से कवर किया गया.
शुक्रवार रात शाहिद ने ट्विटर के जरिए अपने घर बेटी पैदा होने की सूचना दी थी. उन्होंने लिखा था, 'वह आ गई है. और इस खुशी को बयां करने के लिए हमारे शब्द कम पड़ रहे हैं. आपकी शुभकामनाओं; के लिए शुक्रिया.'
She has arrived and words fall short to express our happiness. Thank you for all your wishes.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 26, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं