
कजाकिस्तान के टीवी शो में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी अविका गौर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अविका ने कहा, "यह एक बेहतरीन अनुभव था"
अविका ने साल 2016 में ससुराल सिमर का छोड़ा था
अविका कांस फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सी बनी थीं
यहां देखें अविका का पोस्टः
'बालिका वधु' के बाद अविका ने 'ससुराल सिमर का' में रोली की भूमिका निभाई थी. अविका ने पिछले साल वह शो छोड़ दिया. वह कथित तौर पर अपने 'ससुराल सिमर का' के को-स्टार मनीष रायसिंघानी को डेट कर रही हैं. दोनों ने बुधवार को गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स की मेजबानी भी की थी. पिछले साल अविका और मनीष ने कांस फिल्म समारोह में भी हिस्सा लिया था. मानव भिंडर के निर्देशन में बनी उनकी शॉर्ट फिल्म 'अनकही बातें' को ऑस्कर में रिलीज किया गया था. अविका इस फिल्म की क्रिएटिव डायरेक्टर थीं, वहीं मनीष और बरखा बिश्ट ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी.
अविका ने साल 2009 में फिल्म 'मॉर्निंग वॉक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अगले साल वह शाहिद कपूर और आएशा टाकिया की फिल्म 'पाठशाला' में नजर आईं. साल 2013 में वह तेलुगु फिल्म 'उय्यला जम्पला' में राज तरुण के अपोजिट नजर आईं. अविका ने आनंदी के किरदार के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं