विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

आशा भोंसले को मिलेगा एक और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

आशा भोंसले को मिलेगा एक और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
फाइल फोटो
मुंबई:

इस साल 11वें दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल में बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।

10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में आशा भोंसले को फिल्म और संगीत जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। आशा भोंसले ने करीब 850 फिल्मों में करीब 12,000 गाने गए हैं और सात दशकों से गायकी की दुनिया में राज किया है।

दुबई फिल्म समारोह में सम्मानित किए जाने से आशा भोंसले खुश हैं और कहती हैं कि दुबई फिल्म फेस्टिवेल में नामांकन मिलने से मैं बहुत खुश हूं। महोत्सव में जाने के लिए उत्साहित हूं। कला को दुनियाभर प्रोमोट करने के लिए दुबई फिल्म समारोह बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।

दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल के चेयरमैन अब्दुल जुमा ने कहा है आशा भोसले संगीत की जान हैं। उन्होंने अपनी गायकी से हर तबके के लोगों के दिल को छुआ है। हम खुश हैं उन्हें सम्मानित करके खुश हैं।

इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, यश चोपड़ा और सुभाष घई जैसी हस्तियों को इस समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल, आशा भोंसले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, Asha Bhosle, Dubai International Film Festival, Lifetime Achievement Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com