विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

अरविंद केजरीवाल का सियासी सफर अब आएगा रुपहले पर्दे पर

मुंबई : आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल की दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के साथ ही एक और ख़बर है कि अब उनका सियासी सफर रुपहले पर्दे पर भी देश की जनता के सामने लाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के राजनैतिक सफर पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी 'प्रपोज़िशन फॉर अ रिवॉल्यूशन' को फीचर फिल्म की तरह जून में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है।

खुशबू रंका और विनय शुक्ला के निर्देशन में बन रही यह डॉक्यूमेंटरी वर्ष 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन से लेकर वर्ष 2013 के दिसंबर में हुए इलेक्शन में उनकी पार्टी के नतीजों पर आधारित है, और इसमें वर्ष 2015 की ऐतिहासिक जीत शामिल नहीं होगी।

'प्रपोज़िशन फॉर अ रिवॉल्यूशन' के निर्माता हैं जाने-माने फिल्मकार आनंद गांधी, और क्राउड फंडिंग के जरिये फिल्मकार 10 लाख रुपये की राशि जुटाने में सफल रहे हैं, जिससे इसे थिएटरों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल पर फिल्म, प्रपोज़िशन फॉर अ रिवॉल्यूशन, आनंद गांधी, खुशबू रंका, विनय शुक्ला, Arvind Kejriwal, Film On Arvind Kejriwal, Documentary On Arvind Kejriwal, Proposition For A Revolution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com