अर्जुन रामपाल मुम्बई के पूर्व गैंगस्टर अरुण गवली की भूमिका निभाने वाले हैं। अरुण गवली की जिन्दगी पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम है 'डैडी' और इसमें डैडी का रोल अर्जुन कर रहे हैं। अर्जुन इस भूमिका के लिए अपना वजन कम करेंगे, क्योंकि अरुण गवली शरीर से दुबले-पतले हैं।
अर्जुन रामपाल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, जी हां, मैं अरुण गवली की भूमिका निभा रहा हूं और उसके लिए मुझे अपना ढेर सारा वजन कम करना है, क्योंकि मुझे अरुण गवली की तरह दिखना है, उनके किरदार में फिट होना है और वह दुबले हैं इसलिए मुझे वजन कम करना जरूरी है।
अर्जुन ने यह भी कहा है कि लेकिन अरुण गवली पर बनने वाली फिल्म 'डैडी' में थोड़ा समय है, क्योंकि उससे पहले मैं सोनी राज़दान की पीरियड फिल्म 'लव अफेयर' कि शूटिंग कर रहा हूं।
फिलहाल अर्जुन अपनी आनेवाली फिल्म 'रॉय' के प्रचार में व्यस्त हैं। उम्मीद हैं कि 2015 उनके लिए अच्छा साल साबित होगा, क्योंकि फिल्म 'रॉय', 'रॉकऑन' का सीक्वल 'रॉकऑन-2' और 'लव अफेयर' जैसी फिल्में लाइन में लगी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं