विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

तलाक की अफवाहों के बीच अर्जुन-मेहर ने एलएफडब्ल्यू में की शिरकत

तलाक की अफवाहों के बीच अर्जुन-मेहर ने एलएफडब्ल्यू में की शिरकत
अर्जुन और मेहर फोटोग्राफरों को पोज देते हुए
मुंबई: अलगाव की अफवाह के बावजूद बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी तथा पूर्व मॉडल मेहर जेसिया लैक्मे फैशन वीक में मोनीषा जयसिंह का शो देखने एक साथ पहुंचे।

ऐसी खबरें थी की रामपाल और मेहर अलग रह रहे हैं और तलाक लेने वाले हैं। इस मौके पर दोनों ने अपनी सीटों पर बैठने से पहले तस्वीरें खिंचवाईं।

मोनीषा के भव्य संग्रह 'रिवेरा' के अनावरण के मौके पर दोनों एक साथ सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठे। इस सार्वजनिक समारोह में दोनों को हंसते मुस्कराते और शो का आनंद लेते देखा गया। मोनीषा का शो देखने के लिए मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोरा, मधु, सोफी चौधरी और नीता अंबानी भी पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन रामपाल, मेहर जेसिया, लैक्मे फैशन वीक, बॉलीवुड, Arjun Rampal, Mehr Jesia, Lakme Fashion Week, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com