विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

परिणीति चोपड़ा के साथ 'फरार' होने को तैयार हैं अर्जुन कपूर, जानिए क्या है मामला...

यशराज बैनर की नई फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा दोबारा साथ नजर आएंगे.

परिणीति चोपड़ा के साथ 'फरार' होने को तैयार हैं अर्जुन कपूर, जानिए क्या है मामला...
फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में जमेगी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी.
नई दिल्ली: यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म 'इश्कजादे' की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 'इश्कजादे' के 5 साल बाद अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की हिट जोड़ी नई फिल्म के साथ दर्शकों के सामने होगी. यशराज बैनर की अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में जोड़ी साथ नजर आएगी, इसके डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी होंगे. यशराज बैनर के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर इस फिल्म की सोमवार को घोषणा की गई. फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ऐसे व्यक्तियों का किरदार निभाएंगे जो देश के अलग हिस्सा से ताल्लुक रखते हैं और दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं. अर्जुन और परिणीति दोनों ने ही ट्विटर पर फिल्म का अनाउंसमेंट किया है. दोनों स्टार्स नई फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आए.
फिल्म के बारे में परिणीति ने कहा है कि 'इशकजादे' के बाद वो और अर्जुन दिबाकर के साथ काम करने का सपना देखते थे. परिणीति के मुताबिक, "उनकी फिल्में काफी अलग होती हैं और लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ जाती हैं. मैं इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हूं." 

गौरतलब है कि, दिबाकर बैनर्जी की ये यशराज बैनर के साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दिबाकर ने यशराज बैनर की फिल्में 'तितली' और 'ब्यमोकेश बख्शी' का निर्देशन किया था.

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: