विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

संगीतकार एआर रहमान को मिलेगा हृदयनाथ अवार्ड, समारोह 26 अक्टूबर को

संगीतकार एआर रहमान को मिलेगा हृदयनाथ अवार्ड, समारोह 26 अक्टूबर को
एआर रहमान (फाइल फोटो)
मुंबई: अकादमी अवार्ड के विजेता और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान को इस साल हृदयनाथ अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। 5वां हृदयनाथ अवार्ड एआर रहमान को फिल्मकार सुभाष घई सौंपेंगे।

पुरस्कार समारोह के आयोजन का पांचवा वर्ष
लता मंगेशकर के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के नाम पर पिछले 5 सालों से हर साल एक पुरस्कार समारोह आयोजित होता है। हृदयनाथ मंगेशकर के जन्मदिन 26 अक्टूबर को यह आयोजन होता है। इस मौके पर मंगेशकर परिवार मुम्बई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर हॉल में इकट्ठा होता है। इस कार्यक्रम में खास तौर पर संगीत की महफिल सजाई जाती है। इसमें कई गायक अपना हुनर दिखाते हैं। साथ ही यहां संगीत और कला क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है।

लता,आशा,अमिताभ और सुलोचना के बाद रहमान
पहला हृदयनाथ पुरस्कार लता मंगेशकर को मिला था और दूसरा पुरस्कार हासिल किया था आशा भोसले ने। अमिताभ बच्चन को तीसरा हृदयनाथ अवार्ड मिला था और चौथा पुरस्कार जीता था अभिनेत्री सुलोचना ने। अब इस साल 5वें हृदयनाथ पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है जो एआर रहमान को दिया जा रहा है। 26 अक्टूबर को एआर रहमान पुरस्कार लेने के लिए मुम्बई आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्रदयनाथ अवार्ड, एआर रहमान, पुरस्कार समारोह, लता मंगेशकर, ह्रदयनाथ मंगेशकर, मुंबई, Hridaynath Award, Hridaynath Mangeshkar, Lata Mangeshkar, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com