जब भी महिला सशक्तिकरण की बात आती है तो बॉलीवुड हमेशा इस मुहिम से जुड़ा हुआ नजर आता है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ा है संगीतकार एआर रहमान का। रहमान ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक म्यूजिक एलबम बनाया है, जिसका नाम है रौनक। रहमान इस एलबम को रिलीज करने मुंबई आए।
रहमान ने इस एलबम को पूरी तरह महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया है। मुंबई में रहमान ने कहा की महिलाओ की इज्जत करते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे को भी यह सीख दी है कि वह किसी लड़की पर कभी हाथ न उठाये। अगर कोई लड़की उसे मारे तब भी वह उसका बदला न ले।
एआर रहमान फिलहाल इस मुहीम को फैलाने में लगे हुए हैं और लोगों तक अपनी इस भावना को पहुंचाना चाहते हैं।
वैसे भी जब ऐसे किसी मुद्दे की बात आती है तो कलाकार अपनी-अपनी कला के माध्यम से ऐसी मुहिम का हिस्सा बनता है। पेंटर औरतों पर अत्याचार को कैनवास पर उतारकर दुनिया के सामने रखता है। अभिनेता और फिल्मकार परदे पर कई बार ऐसी कहानियां लोगों तक पहुंचते हैं। ऐसे में जाहिर है कि एआर रहमान के पास संगीत ही एक जरिया है, जिससे वह अपनी भावना लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं