
अनुष्का शर्मा करने जा रही हैं एक और प्रेम कहानी का निर्माण.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा अपने क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी दो बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. अब वे क्रिएज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर एक और प्रेम कहानी के निर्माण की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है. फिल्म के बारे में मंगलवार को अनुष्का ने ट्वीट किया, "स्लेट एक बार फिर तैयार है और हम एक और एडवेंचर के लिए जुट गए हैं. एक नई फिल्म." इस फिल्म का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर करेंगे. खबरों की मानें तो दोनों प्रोडक्शन हाउसों ने एक से ज्यादा फिल्मों के लिए टाइ अप किया है और उनकी पहली फिल्म एक प्रेम कहानी होगी जिसकी शूटिंग अगले एक-दो महीनों में मुंबई और कोलकाता में शुरू होगी.
यहां देखें अनुष्का शर्मा का ट्वीटः
फिल्म के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अनुष्का ने कहा, "क्लीन स्लेट पर, हमारा प्रयास कहानियां बताना है, जो न केवल सार्थक और अलग-अलग हैं, बल्कि वे सीमाएं भी तोड़ती हैं. यह फिल्म एक नई यात्रा है और उस दिशा में एक नया कदम है."
दूसरी तरफ क्रिआर्ज की फिल्म 'रुस्तम' के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है. वे अक्षय की आगामी फिल्मों 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' का भी निर्माण कर रहे हैं. क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक अर्जुन एन. कपूर ने आईएएनएस से कहा, "अनुष्का न केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि समझदार निर्माता भी हैं. अनुष्का और कर्णेश जुनून के साथ फिल्में लाते हैं. क्रिआर्ज की पहचान भी कुछ ऐसी ही है." उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिआर्ज और क्लीन स्लेट मिलकर ऐसे विषयों पर फिल्म बनाएंगी जिनसे दोनों निर्माण कंपनियों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वे एक अलग पहचान बनाने में सफल हो पाएंगे.
अनुष्का की पिछली फिल्म 'फिल्लौरी' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया. इस साल वह इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके अपोजिट नजर आएंगे.
(इनपुट आईएएनएस)
यहां देखें अनुष्का शर्मा का ट्वीटः
The slate is ready again & we're all set to roll on to a new adventure, a new film! @OfficialCSFilms https://t.co/IBrSt8CqnE
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 11, 2017
फिल्म के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अनुष्का ने कहा, "क्लीन स्लेट पर, हमारा प्रयास कहानियां बताना है, जो न केवल सार्थक और अलग-अलग हैं, बल्कि वे सीमाएं भी तोड़ती हैं. यह फिल्म एक नई यात्रा है और उस दिशा में एक नया कदम है."
दूसरी तरफ क्रिआर्ज की फिल्म 'रुस्तम' के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है. वे अक्षय की आगामी फिल्मों 'पैडमैन' और 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' का भी निर्माण कर रहे हैं. क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक अर्जुन एन. कपूर ने आईएएनएस से कहा, "अनुष्का न केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि समझदार निर्माता भी हैं. अनुष्का और कर्णेश जुनून के साथ फिल्में लाते हैं. क्रिआर्ज की पहचान भी कुछ ऐसी ही है." उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिआर्ज और क्लीन स्लेट मिलकर ऐसे विषयों पर फिल्म बनाएंगी जिनसे दोनों निर्माण कंपनियों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वे एक अलग पहचान बनाने में सफल हो पाएंगे.
अनुष्का की पिछली फिल्म 'फिल्लौरी' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया. इस साल वह इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके अपोजिट नजर आएंगे.
(इनपुट आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं