विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

ऐन मौके पर '..लिटिल चैंप्स' से मिलने क्यों नहीं पहुंचीं अनुष्का शर्मा, ट्विटर पर बताई वजह

अनुष्का शर्मा ने 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की शूटिंग छोड़ने की असली वजह ट्विटर पर जाहिर की.

ऐन मौके पर '..लिटिल चैंप्स' से मिलने क्यों नहीं पहुंचीं अनुष्का शर्मा, ट्विटर पर बताई वजह
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का प्रमोशन देशभर में जोर-शोर से कर रहे हैं. अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन करने के साथ जोड़ी टीवी शो में भी एंट्री ले रही है. मंगलवार को शाहरुख और अनुष्का टीवी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के सेट पर जाने वाले थे. लेकिन ऐन मौके पर अनुष्का ने शूटिंग छोड़ दी.

अनुष्का शर्मा का कहना है कि खराब तबीयत के चलते उन्हें टीवी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की शूटिंग छोड़नी पड़ी, जहां उन्हें मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का प्रचार करना था. अनुष्का ने ट्वीट किया, "कृपया माफ करिए ..लिटिल चैंप्स यह मेरा नुकसान है कि खराब तबीयत ने मुझे आज शो में मजा करने से रोक दिया..ढेर सारा प्यार."इससे एक दिन पहले अनुष्का अभिनेता शाहरुख खान और फिल्मकार इम्तियाज अली के साथ फिल्म के प्रचार के सिलसिले में बनारस पहुंची थीं. तीनों ने 70 साल पुरानी एक दुकान का पान भी खाया था. 
ये भी पढ़ें: बनारसी पान का मजा लेते शाहरुख और अनुष्का



रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की पेशकश 'जब हैरी मेट सेजल' शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के कलाकारों द्वारा बुधवार को दिल्ली में फिल्म के एक नए गीत 'फुर्र' को रिलीज किया जाना है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट : आईएएनएस से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com