युवराज सिंह की शादी में साथ पहुंचे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली.
नई दिल्ली:
युवराज सिंह के संगीत में विराट कोहली को अकेले देख प्रशंसकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई लेकिन गोवा में हुई शादी में वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे और दोनों ने वहां जमकर डांस भी किया. युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से हिंदू रीति रिवाज से शादी की, इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ स्थित एक गुरुद्वारे में शादी की थी.
खबरें हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को अन-फॉलो किया जिसके बाद कहा गया कि दोनों ने कथित तौर पर ब्रेकअप कर लिया है. इसके बाद विराट ने एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम की थी जिसमें लिखा था 'हार्ट ब्रोकन', हालांकि बाद में उन्होंने वह तस्वीर डिलीट कर दी थी.
लेकिन शुक्रवार की शाम अनुष्का और विराट ने युवराज और हेजल के साथ फोटो के लिए पोज किया. अनुष्का ने काले और गोल्डन रंग की सब्यसाची का डिज़ाइनर ड्रेस पहना था, वहीं नीले सूट में कोहली बेहद जंच रहे थे.
विराट और अनुष्का ने डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन (युवराज-हेजल) को तगड़ा कॉम्पिटीशन दियाः
विराट और अनुष्का गोवा के लिए 2 दिसंबर को साथ निकले थे, दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था. उनके साथ गीतकार जावेद अख्तर भी दिखे थे.
इस बीच यहां देखें युवराज और हेजल कीच के मेंहदी से लेकर गोवा में हुई शादी तक की कुछ तस्वीरें.
खबरें हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को अन-फॉलो किया जिसके बाद कहा गया कि दोनों ने कथित तौर पर ब्रेकअप कर लिया है. इसके बाद विराट ने एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम की थी जिसमें लिखा था 'हार्ट ब्रोकन', हालांकि बाद में उन्होंने वह तस्वीर डिलीट कर दी थी.
लेकिन शुक्रवार की शाम अनुष्का और विराट ने युवराज और हेजल के साथ फोटो के लिए पोज किया. अनुष्का ने काले और गोल्डन रंग की सब्यसाची का डिज़ाइनर ड्रेस पहना था, वहीं नीले सूट में कोहली बेहद जंच रहे थे.
विराट और अनुष्का ने डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन (युवराज-हेजल) को तगड़ा कॉम्पिटीशन दियाः
विराट और अनुष्का गोवा के लिए 2 दिसंबर को साथ निकले थे, दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था. उनके साथ गीतकार जावेद अख्तर भी दिखे थे.
इस बीच यहां देखें युवराज और हेजल कीच के मेंहदी से लेकर गोवा में हुई शादी तक की कुछ तस्वीरें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह की शादी, युवराज सिंह और हेजल कीच, हेजल कीच, युवराज सिंह, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अनुष्का विराट, Yuvraj Singh, Yuvraj Singh Wedding, Hazel Keech, Yuvraj Hazel Goa, Anushka Sharma, Virat Kohli, Anushka Virat