विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

बॉलीवुड के 'सुल्‍तान' सलमान खान के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं अनुष्‍का

बॉलीवुड के 'सुल्‍तान' सलमान खान के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं अनुष्‍का
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान के साथ शूटिंग करने के लिए बेकरार हैं । आपको बता दें कि सलमान की फिल्‍म 'सुल्तान' में अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

जल्‍द शूटिंग शुरू करना चाहती हूं
अनुष्का इन दिनों 'सुल्तान' की शूटिंग के लिए तैयारी कर रही हैं । इस तैयारी के तहत उन्हें कुछ रिहर्सल करनी है। मगर इन सबके बीच वो जल्द से जल्द शूटिंग करना चाहती हैं क्योंकि सलमान ख़ान के साथ ये उनकी पहली फिल्‍म है। अनुष्का ने मीडिया से कहा,  'मैं अभी शूटिंग के लिए प्रेक्टिस कर रही हूं और जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करना चाहती हूं।'

बॉलीवुड के 'दो खान' के साथ कर चुकी हैं काम
अनुष्का ने ये भी कहा है कि वे इस फिल्‍म का हिस्सा बनने के बाद और सलमान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं। बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम करने की इच्‍छा आमतौर पर सभी अभिनेत्रियों की होती है। अनुष्का ने शाहरुख के साथ फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जबतक है जां' में काम किया है। आमिर के साथ फिल्‍म 'पीके' में अनुष्का ने एक पत्रकार की अहम भूमिका निभाई। अब बारी थी सलमान के साथ काम करने की, अनुष्‍का की यह इच्‍छा फिल्‍म  'सुल्तान' से पूरी होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्‍का शर्मा, सलमान खान, सुल्‍तान, Anushka Sharma, Salman Khan, Sultan