विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

संजय दत्त की बायोग्राफी में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

संजय दत्त की बायोग्राफी में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
संजय दत्त की बायोपिक में अनुष्का शर्मा भी आएंगी नजर.
मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की जिन्दगी पर बन रही फिल्म में अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. अनुष्का इस फिल्म में मेहमान भूमिका निभा रही हैं और यह पहली बार होगा जब अनुष्का किसी फिल्म में कैमियो करेंगी. अनुष्का ने फिल्म के निर्देशक राजकुमार (राजू) हीरानी के साथ फिल्म 'पीके' में काम किया था जिसके बाद से राजू से उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. बताया जा रहा है कि अनुष्का को बायोपिक की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और इसीलिए उन्होंने इस रोल के लिए हामी भरी है. फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

अनुष्का ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और वह करीब 5-6 दिनों तक शूटिंग करेंगी. कहा जा रहा है कि मेहमान भूमिका होने के बावजूद अनुष्का का किरदार बेहद महत्वपूर्ण होगा. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि अनुष्का किसकी भूमिका में नजर आने वाली हैं. संजय दत्त से कई हीरोइनों का नाम जोड़ा गया है और फिल्म में उनका भी जिक्र किया जाएगा, इसलिए माना जा रहा है कि अनुष्का किसी अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका में नजर आएंगे.

अनुष्का के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर को भी फिल्म में साइन किया गया है. फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. राजकुमार हीरानी संजय दत्त के काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने उनके साथ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पीके' में भी संजय ने एक अहम किरदार निभाया था. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद संजय दत्त और हीरानी मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म 'मुन्नाभाई चले अमेरिका' की शूटिंग शुरू करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, संजय दत्त बायोपिक, रणबीर कपूर, राजकुमार हीरानी, Anushka Sharama, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt Biopic, Ranbir Kapoor, Rajkumar Hirani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com