अनुष्का शर्मा ने जारी किया फिल्म 'परी' का फर्स्ट लुक.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीसरी मूवी का पोस्टर रिलीज हो गया है. अनुष्का शर्मा ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, "परी... फर्स्ट लुक." तस्वीर में अनुष्का डरावने लुक में नजर आ रही हैं. उनकी आंखों, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है. यह फिल्म के डरावने साइड को दर्शाता है. फिल्म के फर्स्ट लुक से साफ है कि यह एक हॉरर फिल्म होगी.
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'NH 10' 2015 में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म 'परी' में दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की शूटिंग आज शुरू होगी. इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करेंगे. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे.
'परी' की शूटिंग के साथ-साथ अनुष्का इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के डबिंग और प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ जमेगी. अनुष्का राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में भी एक अहम किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा आनंद एल राय की अगली अनटाइटल फिल्म में अनुष्का एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
Pari...First Look @OfficialCSFilms @kriarj @paramspeak #PariFirstLook pic.twitter.com/GvO6YfjIjz
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 13, 2017
अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'NH 10' 2015 में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म 'परी' में दर्शकों को पूरी तरह से डराने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की शूटिंग आज शुरू होगी. इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करेंगे. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे.
What you seek... @iamsrk @RedChilliesEnt pic.twitter.com/I48uQ102Su
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 8, 2017
...is seeking you! @AnushkaSharma @RedChilliesEnt pic.twitter.com/8L6N7d5req
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 8, 2017
'परी' की शूटिंग के साथ-साथ अनुष्का इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के डबिंग और प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ जमेगी. अनुष्का राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में भी एक अहम किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा आनंद एल राय की अगली अनटाइटल फिल्म में अनुष्का एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं