विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

अनुपम खेर ने कहा- मनमोहन सिंह का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं

श्वेत-श्याम पोस्टर में अनुपम, मनमोहन सिंह की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पगड़ी बांध रखी है. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती-जुलती एक महिला की छाया आकृति भी नजर आ रही है, जो संसद के गलियारे में खड़ी है.

अनुपम खेर ने कहा- मनमोहन सिंह का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं
संजय बारु की विवादित किताब 'द एक्सि‍डेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता अनुपम खेर फिल्म की पहली झलक में पूरी तरह से मनमोहन सिंह के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने बुधवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया. अनुपम ने ट्वीट किया, "खुद को एक अभिनेता के रूप में फिर से गढ़ना अपने आप में चुनौती है. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं"
 
श्वेत-श्याम पोस्टर में अनुपम, मनमोहन सिंह की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पगड़ी बांध रखी है. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलती-जुलती एक महिला की छाया आकृति भी नजर आ रही है, जो संसद के गलियारे में खड़ी है. 

विजय रत्नाकर गुट्टे इस फिल्म के निर्देशक हैं. फिल्म आगामी लोकसभा चुनाव (2019) से कुछ समय पहले दिसंबर 2018 में रिलीज हो सकती है. 

फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने लिखी है. अनुपम के अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों को लिया जाना अभी बाकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: