विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

अवार्ड वापस करने वाले फिल्मकारों पर भड़के अनुपम खेर, दागे मकसद पर सवाल

अवार्ड वापस करने वाले फिल्मकारों पर भड़के अनुपम खेर, दागे मकसद पर सवाल
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अनुपम खेर ने कुछ फिल्मकारों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाने की घोषणा करने के बाद ट्वीट कर ऐसे फिल्मकारों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जैसे खुलकर समर्थन करते हुए खेर ने लिखा है कि जो लोग नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी पीएम बने अब वह भी अवार्डवापसीगैंग का हिस्सा बन गए हैं। इतना ही नहीं खेर ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ये लोग किसी एजेंडा के तहत ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इनमें से कुछ लोग मुझे भी फिल्म सेंसर बोर्ड ने बाहर करने वालों में शामिल थे जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी। फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर कहा कि ये लोग उन फिल्मकारों में शामिल थे जो यह नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। इन लोगों ने ऐसे एक मेमोरेंडम पर पहले दस्तखत भी किए थे। इससे साफ होता है कि इनका मकसद क्या है। अनुपम खेर का कहना है कि इन लोगों ने अवार्ड वापस कर उस जूरी और उसके अध्यक्ष और उस जनता का अपमान किया है जिन्होंने इनकी कला की इज्जत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड, फिल्मकार, अवार्ड वापसी, राष्ट्रीय पुरस्कार, Anupam Kher, Prime Minister Narendra Modi, Bollywood, Award Return, Film Makers