
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अनुपम खेर ने कुछ फिल्मकारों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाने की घोषणा करने के बाद ट्वीट कर ऐसे फिल्मकारों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जैसे खुलकर समर्थन करते हुए खेर ने लिखा है कि जो लोग नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी पीएम बने अब वह भी अवार्डवापसीगैंग का हिस्सा बन गए हैं।
Some more usual suspects who never wanted @narendramodi to become PM in d first place have joined the #AwardWapsi gang. Jai Ho.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 28, 2015
इतना ही नहीं खेर ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ये लोग किसी एजेंडा के तहत ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इनमें से कुछ लोग मुझे भी फिल्म सेंसर बोर्ड ने बाहर करने वालों में शामिल थे जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी।Some of these usual suspects of #AwardWapsiGang were instrumental in getting me out of Censor Board d moment Congress came in Power. #Agenda
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 28, 2015
फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर कहा कि ये लोग उन फिल्मकारों में शामिल थे जो यह नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। इन लोगों ने ऐसे एक मेमोरेंडम पर पहले दस्तखत भी किए थे। इससे साफ होता है कि इनका मकसद क्या है।Those filmmakers who signed a memorandum against @narendramodi becoming the PM have returned their #NationalAwards. Motive is clear.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 28, 2015
अनुपम खेर का कहना है कि इन लोगों ने अवार्ड वापस कर उस जूरी और उसके अध्यक्ष और उस जनता का अपमान किया है जिन्होंने इनकी कला की इज्जत की।This #AwardWapsiGang has not insulted the Govt. but The Jury, The Chairman of the Jury and the audience who watched their films. #Agenda
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 28, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुपम खेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड, फिल्मकार, अवार्ड वापसी, राष्ट्रीय पुरस्कार, Anupam Kher, Prime Minister Narendra Modi, Bollywood, Award Return, Film Makers