विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

टेलीविजन सीरियल नहीं, फिल्म की तरह ही किया '24' में काम: अनिल कपूर

टेलीविजन सीरियल नहीं, फिल्म की तरह ही किया '24' में काम: अनिल कपूर
मुंबई: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने और उनकी टीम ने '24' को छोटे पर्दे का सीरियल नहीं बल्कि एक फीचर फिल्म की तरह ही लिया। अनिल इस शो के दूसरे सीजन को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं।

अनिल ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि '24' के दूसरे सीजन ने इतना उत्साह पैदा किया है। हम केवल तभी दूसरा सीजन करना चाहते थे, जब हम सभी पूरी तरह निश्चिंत हो गए कि हम अपना समय और ऊर्जा पूरी तरह से बगैर किसी रुकावट के इसे पूरा करने में लगाएंगे।"

मूल कहानी का किया भारतीयकरण
अनिल '24' के सही दिशा में जाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उल्लेखनीय है कि यह शो एक लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय शो का भारतीय रूपांतरण हैं। उन्होंने कहा, "हमने इसकी शैली में सब कुछ किया है। हमने मूल तत्व का भारतीयकरण किया है, लेकिन केवल इतना कि जिससे मूल कार्यक्रम के प्रशंसकों को धोखा महसूस न हो।"

'24' को पूरी तरह से सेंसर प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। अनिल ने बताया, "चूंकि हमने इसकी एक फीचर फिल्म की तरह स्क्रीनिंग की थी, इसलिए हमने इसे सेंसर भी करवाया।" अनिल इस शो की मुख्य भूमिका में हैं और वह इसके निर्माता भी हैं। अनिल ने कहा कि उन्होंने कभी भी '24' के साथ भेदभाव नहीं किया।

'24' के लिए अन्य प्रोजेक्ट्स को साइड पर रखा
उन्होंने कहा, "मेरे लिए '24' और किसी फिल्म की शूटिंग के बीच कोई अंतर नहीं रहा। मैंने इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के लिए अपनी सभी परियोजनाओं को किनारे रख दिया। टेलीविजन पर काम करने का यही एक तरीका है।"

टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो के समय में पहले सीजन की तुलना में बदलाव किया गया है। पहले सीजन में यह रात 10 बजे प्रसारित होता था, जिसे बदलकर रात 9 बजे कर दिया गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com