विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

अमिताभ की नजर में 'दोजख..' संवेदनशील

अमिताभ की नजर में 'दोजख..' संवेदनशील
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो
मुंबई:

महानायक अमिताभ बच्चन ने लघु बजट फिल्म 'दोजख-इन सर्च ऑफ हेवन' को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे एक 'संवेदनशील फिल्म' बताया है। अमिताभ ने हिंदी के उपन्यासकार और पूर्व पत्रकार जैघम इमाम निर्देशित इस फिल्म को ट्विटर पर अपना समर्थन दिया।

72 वर्षीय बिग बी ने एक ट्वीट में लिखा, "फिल्म 'दोजख..' संवेदनशील लोगों द्वारा बनाई गई एक संवेदनशील फिल्म है। आप सभी को शुभकामनाएं।"

'दोजख-इन सर्च ऑफ हेवन' पीवीआर डायरेक्र्ट्स रेअर के माध्यम से कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म जैघम इमाम द्वारा अपने नाम पर लिखी गई पुरस्तक पर आधारित है।

फिल्म एक मुस्लिम पिता और उसके बेटे की कहानी है। पिता एक मौलवी हैं और इस्लाम का पक्का अनुयाई हैं। उसे हिंदू पुजारी के साथ अपने बेटे की दोस्ती फूटी आंख नहीं सुहाती। इस चक्कर में उसका बेटा उससे कटने लगता है। बाद में उसे अहसास होता है कि उसे धर्म की नहीं बल्कि अपने बेटे की जरूरत है।

फिल्म में ललित मोहन तिवारी, नजीम खान, पवन तिवारी, गर्रिक चौधरी, रूबी सैनी, इमरान रिजवी, जुगेंद्र सिंह और खुशबू सेठ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, दोजख-इन सर्च ऑफ हेवन, Amitabh Bachchan, Dojakh-in Search Of Heaven