विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

अमिताभ को अफसोस, काश बाबूजी के साथ थोड़ा और समय बिता पाता

अमिताभ को अफसोस, काश बाबूजी के साथ थोड़ा और समय बिता पाता
अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्चन ने अभी भी अपने पिता स्‍वर्गीय हरिवंश राय बच्‍चन की यादों को दिल में संजोकर रखा है। उन्‍हें अफसोस है तो सिर्फ इस बात का कि काश वे अपने बाबूजी के साथ थोड़ा और समय गुज़ार पाते।

अमिताभ ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उनके  जाने का आज तक अफ़सोस है। जीवन में उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। हमेशा लगता है काश वे मेरे साथ और रहते। बिगबी ने कहा, 'मैंने अपने पिता के साथ 60 साल गुज़ारे। एक दिन मैं कुछ इसी तरह अपने पिता को याद कर रहा था तब मेरे एक मित्र ने कहा कि वह सिर्फ 20 साल अपने पिता के साथ रहा यानी 20 साल कीउम्र में ही उसके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में, मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं 60 साल तक पिता के साथ रह पाया। इसके बावजूद लगता है कि थोड़ा समय और उनके साथ रहता तो बेहद अच्छा होता।' अमिताभ ने बताया क‍ि जब भी पिता की  याद आती है वो उनकी किताबें और कविताएं पढ़ते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, हरिवंश राय बच्चन, मधुशाला, बिगबी, सदी के महानायक, Amitabh Bachchan, Harivanshrai Bachchan, Madhushala, BigB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com