विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2014

गणेश आचार्य की फिल्म के लिए थिरके अमिताभ बच्चन

गणेश आचार्य की फिल्म के लिए थिरके अमिताभ बच्चन
मुंबई:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में गणेश आचार्य की फिल्म के लिए एक बार फिर अपने स्टाइल का डांस किया। इस फिल्म का नाम है 'हे ब्रो'। गणेश आचार्य ने न सिर्फ इस गाने को कोरियोग्राफ किया है, बल्कि गणेश खुद निर्माता भी हैं। इसलिए गणेश के अनुरोध पर बिग बी ने हंसी ख़ुशी डांस नंबर किया।

बताया जाता है की बिग बी को उनके डांस के लिए तैयार किया गया म्यूजिक भी काफी अच्छा लगा, इसलिए भी उन्होंने उनकी पहचान के डांस को दोहराने से इनकार नहीं किया।

अमिताभ बच्चन के साथ गणेश आचार्य भी इस गाने में डांस करते नज़र आएंगे। बिग बी से पहले इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने भी स्पेशल डांस नंबर किया है।

फिल्म 'हे ब्रो' के गणेश आचार्य न केवल निर्माता हैं, बल्कि इसमें डांस के अलावा वह मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, गणेश आचार्य, हे ब्रो, गणेश आचार्य की फिल्म हे ब्रो, Amitabh Bachchan, Ganesh Acharya, Hey Bro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com