विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

शशि कपूर के लिए बिग बी ने रिकॉर्ड किया खास संदेश

शशि कपूर के लिए बिग बी ने रिकॉर्ड किया खास संदेश
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अभिनेता शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने 70-80 के दशक में हिन्दी सिनेमा में धूम मचाई। एक तरफ बॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग तो दूसरी तरफ बिग बी का एंग्री यंग मैन स्टाइल और इनके मेल ने कई हिट फिल्में दीं जैसे 'दीवार', 'त्रिशूल', 'सिलसिला', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'कभी-कभी', 'काला पत्थर' से लेकर 'नमक हलाल' और 'दो और दो पांच' इस जोड़ी की सबसे कामयाब फिल्में रहीं।

अगले महीने 3 मई को शशि कपूर को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा जाएगा और बिग बी ने इस समारोह के लिए खास वीडियो ट्रिब्यूट संदेश रिकॉर्ड किया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए लिखा,  1940s की शुरुआत से सिनेमा में उनके योगदान के लिए 77 साल के शशि कपूर जी को इस साल दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएंगे। अवार्ड अगले महीने दिया जाएगा, लेकिन खराब सेहत के कारण शशि कपूर जी नेशनल फिल्म अवार्ड्स पर नहीं जा पाएंगे।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में जानकारी दी है कि शशि कपूर के परिवार ने उन्हें जब वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने को कहा तो वह बहुत भावुक हो गए। बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, शशि कपूर के बारे में बहुत कुछ है कहने को, लेकिन शब्द कम पड़ रहे हैं। इतनी बातें हैं इतनी यादें हैं। ये संदेश नेशनल फिल्म अवार्ड्स में दादा साहेब फाल्के समारोह के दौरान दिखाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि कपूर, दादा साहेब फाल्के, अमिताभ बच्चन, Shashi Kapoor, Dadasaheb Phalke, Amitabh Bachchan