विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

अमिताभ ने केबीसी के सेट पर दिखाया दादा का प्यार

अमिताभ ने केबीसी के सेट पर दिखाया दादा का प्यार
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। यही कारण है कि जब अमिताभ ने टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति 6' के सेट पर दर्शकों में से एक 10 महीने की बच्ची को अपने हाथों में लिया, तो वह बेहद खुश हुए।

गेम शो की हाल ही में फिल्माई गई एक कड़ी के दौरान कोयम्बटूर से आए विनीत कुमार शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ के साथ हॉट सीट पर खेल रहे थे, तभी उनकी 10 महीने की बेटी खुशी ने मस्ती करने का फैसला किया।

खुशी ने अचानक से अपनी मां के माइक को छेड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते शूटिंग के दौरान परेशानी आने लगी। इसके तुरंत बाद ब्रेक की घोषणा की गई, तो कुमार ने  69 वर्षीय बिग बी से उनकी बेटी को गोद में उठाने और आशीर्वाद देने का आग्रह किया।

जिसके बाद अमिताभ आगे बढ़े और बच्ची को अपने हाथों में ले लिया और उसके साथ खेलने लगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, KBC, अमिताभ बच्चन, केबीसी, कौन बनेगा करोड़पति, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com