
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 44 साल पूरे हो चुके है.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर एक्टिव अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी दिनचर्या, शूटिंग, फिल्मों के साथ-साथ फैमिली से जुड़ी बातें फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग या इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर करते हैं. मंगलवार को उन्होंने पत्नी जया बच्चन की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, इसके बारे में बिग बी ने लिखा- "पत्नी.. जब वह पत्नी नहीं हुआ करती थीं." पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन अपने दर्शकों को यह बताना चाह रहे हैं कि यह तस्वीर उस दौर की हैं, जब जया और उनकी शादी नहीं हुई थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में जया बच्चन की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. फैन्स की तरह जया के लुक पर अमिताभ बच्चन भी कायल नजर आ रहे हैं. बता दें, पिछले महीने अमिताभ और जया की शादी को 44 साल पूरे हुए. जोड़ी 3 जून, 1973 को शादी के बंधन में बंधी थी. इनकी बेटी श्वेता का जन्म 1974 और बेटे अभिषेक का जन्म 1976 में हुआ था.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
बताते चलें कि, बाकि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्ट से उलट इंस्टाग्राम पर बच्चन ने काफी देरी से एंट्री की. इसपर बिग बी कम एक्टिव रहते हैं.
पिछले महीने उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन के जन्म के कुछ मिनटों बाद की तस्वीर इंस्टाग्राम पर जारी की थी. फोटो में बिग बी हॉस्पिटल में अभिषेक को देखने पहुंचे थे.
अभिषेक बच्चन के अलावा पोती आराध्या बच्चन, बेटी श्वेता और पत्नी जया की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी की है.
बता दें, फिलहाल अमिताभ बच्चन माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बन रही यशराज बैनर की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पहली बार आमिर खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ और 'दंगल' फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका निभाएंगी.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं