रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर 'जग्गा जासूस' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है.
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म के खाते में 11 और तीसरे दिन 13 करोड़ आए. साफतौर पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस अनोखी फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म को पसंद करने वालों में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हो गई हैं. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'जग्गा जासूस' की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प, इनोवेटिव और बेहतरीन फिल्म बनाई है."
बताते चलें कि, 14 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बावजूद इसके फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 33 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही 'जग्गा जासूस' साल की 6वीं वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी है 'जग्गा जासूस'?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
T 2486 - Just saw 'Jagga Jasoos' could not resist telling Anurag what a delightful, innovative, well executed film it was ; a joy to watch pic.twitter.com/FiOZMhR07D
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2017
I hear #JaggaJasoos is the most unusually treated narrative with heartening performances! Basu is undoubtedly a beautifully chaotic mind!
— Karan Johar (@karanjohar) July 15, 2017
अमिताभ के अलावा, फिल्मकार करण जौहर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस फिल्म को सराहा. करण ने ट्विटर पर लिखा, "'जग्गा जासूस' के बारे में सुना था, देखा तो वाकई आनंददायक प्रस्तुति के साथ असामान्य कहानी है." उन्होंने कहा, "रणबीर ने एक बार फिर अपनी योग्यता से खुद को मंजा हुआ कलाकार साबित कर दिया. कैटरीना ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम किया है."word on the street is that Ranbir proves his mettle as a supreme star actor yet again and this is Katrina's best yet! #JaggaJasoos
— Karan Johar (@karanjohar) July 15, 2017
अमिताभ बच्चन और करण जौहर के अलावा अभिनेत्री लिजा रे ने भी फिल्म से जुड़ा अनुभव शेयर किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि यह फिल्म सीक्वल की हकदार है.Adored everything about feel good, beautifully shot and acted #JaggaJasoos. This one deserves not only a look but a sequel @basuanurag pic.twitter.com/F5D3lS2LYX
— Lisa Ray (@Lisaraniray) July 16, 2017
बताते चलें कि, 14 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बावजूद इसके फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 33 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही 'जग्गा जासूस' साल की 6वीं वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी है 'जग्गा जासूस'?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं